नैनीताल में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर हिमालयी राज्यों की आपदा संबधी प्ररिप्रेक्ष्य में अकादमी का होगा आयोजन,

ख़बर शेयर करें

महानिदेशक, डॉ रघुनन्दन सिंह टोलिया प्रशासन अकादमी, नैनीताल एंव राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान, गृह मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 – 21 अक्टूवर की अवधि में 2 दिवसीय ”Reducing Risk & Building Resilience Capacity Building in the Mountain States” विषयक कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हिमालयी राज्यों की आपदा संबधी प्ररिप्रेक्ष्य में अकादमी नैनीताल में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों (उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, आसाम, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंण्ड, राजस्थान, हरियाणा) से लगभग 200 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। कार्यशाला का मुख्य उदे्श्य निरन्तर बढ़ती प्राकृतिक आपदा से पर्वतीय राज्यों को मुक्त करने हेतु गहन मंथन करना है। ताकि आपदा से पूर्व की तैयारियों, जनधन की हानि से बचाव आदि समस्या का निवारण हेतु गतिविधियों का विवेचन करना है।
अकादमी में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान गृहमंत्रालय भारत सरकार के अधिशासी निदेशक तथा वरिष्ठ संकाय सदस्यों सहित राष्ट्रीय अर्न्तराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page