बेतालघाट- उत्तराखण्ड शासन द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने हेतु आज बेतालघाट ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी महेश गंगवार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसने पूरे ब्लॉक के कई ग्राम प्रधान संगठन तथा कई विभाग मौजूद रहे।
वही कार्यक्रम में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। वही ग्राम प्रधानों को इस कार्यक्रम में नोडल बनाया गया, जिससे कार्यक्रम को ठीक प्रकार से सम्पन किया जा सके। इस दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पडलिया, कन्नू गोस्वामी, रोहित तिवारी, पीताम्बर आर्य, दीपेन्द्र शर्मा, तथा ग्राम विकास अधिकारी, ग्रामपंचायत विकास अधिकारी, मनरेगा, एनआरएलएम , रीप स्टॉफ इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें