अल्मोड़ा में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

यू एस सिजवाली

अल्मोड़ा गांधी पार्क अल्मोड़ा में उत्तराखंड छात्र संगठन व नेशनल हॉकर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आज समापन हो गया है। यहांc आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी गार्गी, संभव व अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन से आए देश विदेश का साहित्य में पाठक वर्ग ने काफी रुचि दिखाई। प्रदर्शनी में पूर्व घोषणा के अनुसार उत्तराखंड छात्र संगठन द्वारा किताबों से मुलाक़ात विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस गोष्ठी को नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश जोशी, उपपा के केंद्रीय महामंत्री नरेश चन्द्र नौड़ियाल, किरन आर्या, गार्गीc प्रकाशन के अमित, पान सिंह बोरा, महेश आर्या, कुमाऊनी भाषा के युवा साहित्यकार ललित तुलेरा, उछास के राहुल ने संबोधित किया। इस गोष्ठी का संचालन उछास की भारती पांडे ने किया। इस अवसर पर गार्गी प्रकाशन व उछास ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश जोशी जी को कुछ पुस्तकें भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::नवम्बर में थी बेटी शादी बाखली के साथ सारा सामान जला

इस प्रदर्शनी व गोष्ठी को सफल बनाने में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी, श्रीमती आनंदी वर्मा, गोपाल राम, रश्मि, नाजिम, भास्कर तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page