ईओ को कोट में पेश होने के आदेश, कोर्ट के आदेश का नही किया था पालन

ख़बर शेयर करें

हाईकोर्ट ने नगरपालिका के ईओ को 12 जून को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। ईओ ने न्यूनतम वेतनमान देने के एक मामले पर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार नैनीताल निवासी राजेन्द्र सिंह बिष्ट नैनीताल नगर पालिकाकर्मी थे। उन्होंने याचिका दायर कर कहा था कि हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2021 को तीन माह के भीतर याचिकाकर्ता को न्यूनतम वेतनमान देने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के पूर्व में पारित आदेश के बाद भी उन्हें अभी तक न्यूनतम वेतनमान नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भुजियाघाट तिरछाखेत सड़क निर्माण के लिए सांसद को सौपा ज्ञापन

उन्होंने इस संबंध में 9 अप्रैल 2021 को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद नैनीताल को प्रत्यावेदन दिया था, जिसमें कहा था कि याचिकाकर्ता विगत 12 वर्षों से पथ प्रकाश में बेलदार पद पर कार्य करते आ रहा है। पर प्रार्थी को नियमित नहीं किया गया है। कोर्ट ने न्यूनतम वेतनमान देने के आदेश दिए थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page