गरमपानी- पिछले 2 दिनों से हो रही लागतार बारिश के चलते छोटे बड़े कीड़े तथा अन्य जीव बाहर दिखाई देना आम बात है लेकिन आज सुबह भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य गरमपानी खैरना के तहसील के पास विपिन राम अपने घर के अन्दर सोया हुआ था । जिसमे मकान के अन्दर अचानक एक 1 मीटर से अधिक लम्बा सांप घर के अंदर आ गया, देखते ही देखते वह साँप घर की दीवार चढ़ कर घर के अन्दर बनी रेलिंग तक पहुँच गया। जैसे ही मकान स्वामी विपिन राम की नींद खुली तो अचानक उसकी नजर नजर साँप पर पड़ी, तो विपिन राम डर कर अपने परिवार के साथ बाहर आ गया तथा जोर जोर से चिल्लाने लगा, विपिन की द्वारा शोर-शराबा करने की आवाज सुन आसपास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचा गया तथा देखा कि उसके घर के अंदर 1 मीटर से लंबा सांप बैठा हुआ है जिससे सभी का डर की वजह से विपिन के घर से बाहर आ गए तथा आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी गोपाल सिंह नेगी द्वारा मौके पर पहुँचे तथा 2 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद साथ किसी तरह साँप को घर से बाहर निकाला कर सुरक्षित नदी की तरफ छोड़ दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

