खुशखबरी- खैरना बाजार में खुला डायग्नोस्टिक लैबोरेट्रीज सेंटर

ख़बर शेयर करें

लेब जांच के लिये नही जाना होगा बड़े शहर

गरमपानी- खैरना बाजार के आस पास रहने वालों लोगों के लिए खुशखबरी आयी है जिसमे अब मरीजों को शरीर के तमाम जांचों के लिए अब बड़े शहरों की तरफ ना जा कर खैरना बाजार में ही सभी टेस्टो किया जा सकेगा।
जिसका आज पूजा पाठ के सुभारम्भ किया गया।
जिसमे शरीर के जांचों के लिए विशेष भारी छूट दी गयी है, जिसमे कई अहम जाँच सस्ते दामों में की जा सकेगी।
इस दौरान लैब संचालक कमलेश भोज, मंदन मोहन कैड़ा, अनिल बिष्ट, भुबन जलाल, सूरज मेहता, जितेंद्र जोशी गोधन सिंह, मनीष कुमार, मनोहारी परिहार, पुष्पा जोशी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page