ऑनलाइन सुविधाएं लोगों के लिए बन रही खतरा

ख़बर शेयर करें

आधुनिक युग में ऑनलाइन मिल रही सुविधाएं लोगों के लिए खतरा बनकर भी उभर रही हैं। लोग बिना सोचे समझे गूगल से टोल फ्री नंबर या फेक ऐप से तमाम चीजें बुक करा रहे हैं। इससे व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट से साझा होने से धोखाधड़ी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  संगठनात्मक शक्तियों को रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए, प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी

हल्द्वानी में मंगलवार रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाली नौकरानी को भी परिवार ने ऑनलाइन खोजा था। लेकिन वह कारोबारी का घर खंगाल कर फरार हो गई। लोग इंटरनेट पर ऐप सर्च कर नौकर, टॺूशन टीचर, बच्चों की देखरेख को आया, समेत उपचार कराने को नर्स ऑनलाइन बुक करके रख रहे हैं। लेकिन लोग न तो इनका सत्यापन करा रहे हैं न ही इनके बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की एसके एजेंसी से नौकरानी रखी थी। इस एजेंसी से व्हाट्सएप कॉल में बात हो गई है। एक टीम दिल्ली भी रवाना हुई है। तमाम एंगल से जांच की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page