हल्द्वानी रामनगर सड़क में पलटी कार एक की मौत

ख़बर शेयर करें

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार को कंचनपुर छोई के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंकित शाह का किया स्वागत

जानकारी के अनुसार पूछड़ी निवासी 45 वर्षीय भरत सिंह पुत्र गोविंद सिंह गांव के पप्पू सैनी को लेकर अपनी कार से बैलपड़ाव किसी काम से जा रहे थे। इस बीच कंचनपुर छोई के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटती हुई जंगल में जा गिरी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि पप्पू की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया मृतक के दो बेटी और एक बेटा है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page