रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार को कंचनपुर छोई के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पूछड़ी निवासी 45 वर्षीय भरत सिंह पुत्र गोविंद सिंह गांव के पप्पू सैनी को लेकर अपनी कार से बैलपड़ाव किसी काम से जा रहे थे। इस बीच कंचनपुर छोई के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटती हुई जंगल में जा गिरी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि पप्पू की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया मृतक के दो बेटी और एक बेटा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें