खेत में करैंट लगने से एक की मौत, गाय देखने गया था खेत में

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट ब्लाक के गैरखाल में खेत में बिजली के कैरेंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा युवक देर शाम तक उसका पालतू गाय घर में नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन के लिए रात 9 बजे के करीब घर से निकला और गांव के खेत में जंगली जानवरों की रखवाली के लिए खेत में लगायें गये विद्युत कैंरेट की चपेट में आने सें बुरी तरह झुलस गया। देर रात तक जब युवक घर नहीं पहुंचने पर युवक घर नही पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू करने पर युवक घर से दूर 100 मीटर खेत में लगाये गये तार में लटका मिला।

आनन फानन में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों कों फोन करने के बाद क्षेत्र में होनें वाली विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया। युवक अर्जुन सिंह् (28) पुत्र दिलीप सिंह बिष्ट निवासी गैरखाल देर रात तक लटकने सें मौत हो गयी। राजस्व और उर्जा निगम टीम मौके पर पहुंची। उन्होनें अवैध तार के चपेट में आये युवक का शव निकाला। घटना की सूचना मिलते ही कौश्याकटौली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट और ऊर्जा निगम के जेई हेमचंद्र कपिल मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। एसडीओ मनोज तिवारी ऊर्जा निगम भवाली ने बताया कि जंगली जानवरों के लिए खेतों में छोड़ा गया बिजली का कैंरट लगाने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। अन्य क्षेत्रों में करंट लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page