गरमपानी- राजकीय इण्टर कॉलेज भुजान में मंगलवार को संकुल स्तरीय प्राथमिक और जूनियर स्तर की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल समन्वयक राजेंद्र सिंह बिष्ट करते हुए विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ खेलों की शुरुआत प्राथमिक वर्ग में बालक बालिका की 50 मीटर दौड़ में देशराज पहला भावेश दूसरा अमन ने तीसरा प्रिति जोशी प्रथम,यशिका दूसरा और कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ दीपांशु नेगी स्कॉलर्स होम,गौरव नेगी राइका भुजान दूसरे,और प्रियांशु राजूहाईस्कूल डीना पोखरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रिया बिष्ट प्रथम राजू हाईस्कूल डीना पोखरी,वर्षा दूसरा स्थान राइका भुजान और तीसरा स्थान हिमानी सिंह स्कालर्स होम ने प्राप्त किया। खो खो कबड्डी में स्कॉलर्स होम भुजान,राइका भुजान,राजूहाईस्कूल डीना पोखरी की टीम में चयनित बालक और बालिका वर्ग प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। हिंदी और अग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता मे तेजस बर्गली प्रथम हर्षित नेगी स्कालर्स होम प्रथम रहे। इस दौरान राजन सिंह बिष्ट ,हेमचंद्र लोहानी कृपाल सिंह बिष्ट ,पान सिंह बोरा, राजेश पांडे, गिरीश पांडे, कविता आर्य, विनीता, लीला देवी ,कौशल्या अधिकारी, मोनी आर्य मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

