गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के छड़ा खैरना ग्राम सभा मे आज सुबह 10 बजे शिप्रा नदी के वेग बढने से नदी का पानी कई घरो तक जा पहुँचा जिसे देख घरो से बाहर निकल कर अपने घर की छतों में चले गए।
वही 1 वर्ष पूर्व भी आपदा के समय इसी तरह लोगो के घरो में पानी भरना शुरू हुवा था जिससे आज शिप्रा नदी के वेग के बढ़ने तथा लोगो के घर मे पानी आने से लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है,
वही ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने सभी लोगो के घरो में जा कर लोगो को नदी के बहाव के बढ़ते ही घरों को खाली करने को कहा गया है, कन्नू गोस्वामी ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते लोगो को डर के माहौल में रहना पड़ रहा है , सरकार से पिछले वर्ष से ही पूरे बाजार के पीछे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई है लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते अभी तक सुरक्षा का कोई भी कार्य नही हो पाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

