खेत की मेढ को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर ग्रामीण की हत्या कर दी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में खेत की मेढ को लेकर आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का आपसी सामंजस्य महत्वपूर्ण डॉ, हरीश सिंह बिष्ट

मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के गांव आमखेड़ी में मंगलवार की सुबह सुंदर पक्ष के लोग गांव के ही पास खेत पर गए थे। इस बीच खेत की मेढ को लेकर दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष से विवाद कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष गांव में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  Inter -House NCC Drill Competition Held at Sainik School Ghorakhal

आरोप है कि दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें आजाद, सुंदर, सेवाराम उर्फ शिवाजी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आननफानन में चारों को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि सेवाराम और सुंदर की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायतों में भी प्रशासक तैनात

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस गांव और सि. अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page