छड़ा से ज्याड़ी पुल तक लोहाली की पहाड़ी के दूसरी तरफ तैयार होगी सड़क, 60 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर एनएच विभाग को भेजा।

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के छड़ा के पास की अति संवेदनशील लोहाली की पहाड़ी के पास छड़ा से ज्याड़ी पुल तक एनएच की सड़क को कोसी नदी के ऊपर दो पुल बनाकर दूसरी पहाड़ी की तरफ सड़क का एलाइनमेंट बदलने की तैयारी की एनएच विभाग लगा हुआ है।
अतिसंवेदनसील लोहाली की पहाड़ी पर आने वाले समय में छुटकारा मिल जायेगा । साथ ही भौर्या मोड़ पर पहाड़ी से गिरते पत्थरों से निजात पाने के लिए मोड़ पर सड़क को सीधा करने के लिए एक पुल का निर्माण होना है।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में रेखा और पवन के नाम रही चैम्पियनशिप ट्रॉफी

वही क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा तथा मांगो को ले कर विभाग ने इस भारी भरकम रकम को ले कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमे आये दिन होने वाले हादसों को रोका जा सके ।

वही आपदा से पहले भी छड़ा लोहली मार्ग में 4 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य किया गया था जिससे पहाड़ी से आने वाले मलवे तथा बड़े बड़े बोल्डरों से यात्रियों को निजात मिल सके, लेकिन आपदा के बाद से यहाँ पूरी तरह कोसी नदी के तेज बहाव के साथ बह गया था जिसमे वैकल्पिक रूप में पहाड़ी को काट कर मार्ग का निर्माण किया था जिसमे रोजना यात्रियों द्वारा जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे थे, जिसमें अब यात्रियों के लिए 1 किलोमीटर लम्बा मार्ग के साथ 2 पुलों का निर्माण कर नया रास्ता तैयार करने के लिए शासन को भेजा गया है जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके ।

दो पुल कोसी नदी पर सड़क को दूसरी ओर ले जाने के लिए बनाए जायेगें। जबकि एक पुल का निर्माण के लिए एनएच विभाग को 60 करोड़ का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।जिसमें अभी कोई संस्तुति नही मिली है।
जीके पाडेंय सहायक अभियंता एनएच।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page