प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर दी शुभकामनाएं।

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल बेतालघाट में मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण कर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।

वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने कहा कि आज देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई दिशा,नया भारत, विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है देश के प्रधानमंत्री द्वारा अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जिले भर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत पौधरोपण,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, प्रबुद्ध एवं बुद्धि जन सम्मेलन, स्वास्थ्य शिविर, कृतिम अंग वितरण कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत,वोकल फॉर लोकल समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

इसी के साथ वक्ताओं ने मोदी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। वक्ताओं ने कहा कि 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं, इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमन्त्री रह चुके हैं।

एक गुजराती परिवार में पैदा हुए मोदी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की। आठ वर्ष की आयु में वे आरएसएस से जुड़े, जिसके साथ एक लम्बे समय तक सम्बन्धित रहे। स्नातक होने के बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। मोदी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की, और अनेकों धार्मिक केन्द्रों का दौरा किया। मोदी जी वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं और टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर 2013 के 42 उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।

इस दौरान कार्यक्रम में महिला मोर्चा पदाधिकारी, युवा मोर्चा पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page