गरमपानी- आज सुबह से ही पूरे ब्लॉक में भारी बारिश के चलते के भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के कई स्थानों छड़ा, लोहली, चमड़िया, भोर्या बैंड, काकड़ीघाट, पाडली पर रुक रुक कर थुवा की पहाड़ी से सर गिरते रहे हालांकि पत्थरों की गिरने से किसी भी स्थान पर सड़क बंद होने की कोई सूचना नहीं आई, वही गनीमत रही कि राजमार्ग में पत्थर गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वही खैरना स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को जाने वाले मार्ग पर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर मार्ग में गिर गए जिसके चलते बच्चों को बमुश्किल रास्ता पार कराया गया, हालांकि गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी से पत्थर गिरे उस समय मार्ग पर कोई भी बच्चा या व्यक्ति मौजूद नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें