अल्मोड़ा मार्ग में क्वारब पुल से सोमवार देर रात गिरे ट्रक का ड्राइवर का लगा पता

ख़बर शेयर करें

रातभर घटना स्थल के पास बने डर से गया था छुप

गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार रात सुयालबाडी के पास कत्यागाड़ में एक वाहन द्वारा पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे नदी में जा गिरा था। जिसमे राहगीरों पर इसकी सूचना क्वारब चौकी को दी। अनान फानन में क्वारब चौकी से टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली। जिसमे चालक का कोई पता नहीं चलने पर चौकी इंचार्ज बी.के.आर्य ने पोकलैंड मशीन मंगवाकर चालक की तलाश की गयी थी। घंटों के प्रयास के बावजूद चालक का कोई पता नहीं चल सका। रात का अंधेरा और पहाड़ों में हुई बरसात के कारण नदी में मटमैले पानी ने रैस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न होने से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया। जिसमे मंगलवार की सुबह एक बार फिर ड्राइवर की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर अनुमान जताया जा रहा था कि ड्राइवर कहीं निकल गया होगा। हालांकि ड्राइवर की तलाश में उसके रिश्तेदारों और मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, जिसमे वाहन मालिक ने आनन्द सिंह बिष्ट ने बताया कि वहान चालक धीरज बिष्ट को सुबह अल्मोड़ा बाजार में देखा गया है, जिसके बाद रेक्सयू अभियान रोक दिया गया, क्वारब पुलिस द्वारा वहान चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है। जिसमे चौकी इंचार्ज बी के आर्य ने बताया कि चालक की तलाश के लिए अभियान चलाया गया था जिसमे चालक के मौके पर ना होने की सूचना मिली तथा जिसके बाद रेस्क्यू रोक दिया गया, जानकारी के अनुसार चालक घटना स्थल से दूर रातभर कलमठ में छुपा रहा था तथा सुबह मौका देख किसी वहान में बैठा कर अल्मोड़ा चला गया था। जिसकी तलाश की जा रही है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page