विधायक को 3 करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने रुद्रपुर विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग की। शक होने पर विधायक के सहयोगी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकोर्ड कर लिया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

कोतवाली में दी तहरीर में विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 13 फरवरी को विधायक रुद्रपुर  शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड बात की। कहा कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी से लंदन से वापस आ रहा है। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड कॉल है। विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होने से उन्होंने अपना फोन कॉल लाउडस्पीकर में डालकर अपने सहयोगी से कॉल को रिकार्ड करने की बात कही। फोन में 12 मिनट 51 सेकंड तक रिकॉर्डिंग की गई है। फोन पर जय शाह नाम का व्यक्ति दिल्ली के राजनीति पर बात करने लगा साथ ही पापा को मीटिंग पर व्यस्त होने की बात कहने लगा। उसने उत्तराखंड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही। उसने कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने है और आपका नाम मंत्री के लिए आया है। उसने अन्य विधायकों को भी मंत्री पद देने की बात कही।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page