भीमताल। सोमवार को बाल विकास परियोजना भीमताल के द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण सत्र काआयोजन किया गया। उक्त तीन दिवसीय सत्र में परियोजना भीमताल की विभिन्न सेक्टरों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रतिभा कर रही है। प्रशिक्षण डाइट भीमताल जैसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण का आज प्रथम दिवस रहा जिसमें मां सरस्वती की उपासना के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट के स्टाफ , बाल विकास परियोजना अधिकारी महोदय तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मुख्य विषय नव चेतना व आधारशिला रहा। उक्त प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकतियों के कार्य कौशल व क्षमता विकास को बढ़ाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना भीमताल की समस्त सुपरवाइजर भी उक्त प्रशिक्षण में बतौर संदर्भ दाता के रूप में उपस्थिति रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें