कैंची धाम सहित पूरे कुमाऊं में बिक रहा है पहाड़ों का नैचुरल पानी
भीमताल के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा फैक्ट्री में पूरे पहाड़ों पर “पनेरा” ब्रांड का पानी हर दूकानों में उपलब्ध है। पनेरा के सामने बड़े-बड़े पानी के ब्रांड्स भी पीछे रह गए हैं। पनेरा ब्रांड का पानी सौ प्रतिशत नेचुरल है और मिनिरल्स से भरपूर है। सबसे बड़ी बात है कि इस पानी में RO सिस्टम बिल्कुल नहीं है। जबकि बड़ी कंपनियां सिर्फ़ RO का ही पानी बेचती हैं। बड़ी कंपनियों द्वारा बने हुए नेचुरल स्प्रिंग वाटर का कौस्ट मार्केट में सामान्य से बहुत अधिक है जिसके कारण यह आम जन मानस की पहुंच से बाहर हो जाता है। वहीं पनेरा नेचुरल स्प्रिंग वाटर है और मुल्य भी सामान्य है। पनेरा के पानी में टी डी एस लेवल 150 से अधिक है जिसके कारण बोतल का प्लास्टिक पानी में नहीं घुलता है। TDS लेवल 100 से कम होने पर बोतल का प्लास्टिक पानी में घुलने लगता है जो कि सेहत के लिए अत्यंत घातक है। बड़े-बड़े ब्रांड की कंपनी का टीडीएस लेवल मात्र 25 से 65 तक ही होता है।
वहीं दुसरी तरफ कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा का पानी पनेरा ब्रांड पहाड़ों का ओरिजनल पानी है और इसकी फैक्ट्री भी नैनीताल जिले के अंतर्गत आने वाले भीमताल शहर में स्थित है अतः यहां पहाड़ों के स्थानीय निवासियों को रोजगार भी मुहैया हो रहा है। इस फैक्ट्री का उद्घाटन 10 मार्च 2023 को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं पर्यटन मंत्री माननीय अजय भट्ट के द्वारा किया गया था जिसमें वोकल फौर लोकल को बढ़ावा देने की बात की गई थी। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत पहाड़ों पर इस प्रकार की बड़ी कंपनियां के बनने से लोकल स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पहाड़ों से पलायन भी दूर होगा। कुमाऊं ग्लेशियर एक्वा फैक्ट्री के मालिक श्री नीरज गर्ग एवं श्री शिवम जगतरामका हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

