अब लोन एजेंट की हत्या, दोस्त हिरासत में, सरकारी आवास में मिला शव

ख़बर शेयर करें

शराब पीने के बाद स्कूटी की चाबी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद एक निजी बैंक के लोन एजेंट को उसी के चार दोस्तों ने गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार बीईओ कार्यालय में तैनात क्लर्क के सरकारी आवास में युवक की लाश बरामद की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही:: निजी अस्पताल ने महिला का ऑपरेशन कर पेट में छोड़ा टेप, मौत

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस को बीईओ कार्यालय में तैनात अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिंह जीना निवासी, पिथौरागढ़ के सरकारी आवास में एक शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से निजी बैंक के लोन एजेंट भास्कर पाण्डे (26) पुत्र स्व. महेश पाण्डे निवासी सेमलखलिया का शव बरामद किया। उसके गले पर तार व बेल्ट बंधी थी। सिर पर भी चोट के निशान थे। पूछताछ में पता चला कि चार दोस्तों कौशल चिलवाल निवासी लखनपुर, हर्षित कोहली निवासी भवानीगंज व अभिजीत उर्फ अभी कश्यप निवासी बम्बाघेर ने क्लर्क अवधेश के साथ मिलकर भास्कर की हत्या की बात कबूल कर ली। अवधेश ने पुलिस ने बताया कि रविवार रात सभी दोस्त उसके आवास में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी उसका भास्कर से विवाद हुआ था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page