एसएसबी के लापता जवान का नहीं लगा सुराग पंचम वाहिनी के लापता जवान का आठ दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के मुताबिक जवान का फोन भी बंद आ रहा है। जिस कारण लोकेशन ट्रैस नहीं पा रही है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से मुजफ्फनगर यूपी निवासी हेड कांस्टेबल पंकज कुमार पुत्र जय किशन इन दिनों एसएसबी पंचम वाहिनी नेपाल सीमा से लगे तामली में पोस्टेड है। बताया जा रहा है कि जवान 23 दिसंबर को एसएसबी कैंप से राज कार्य के लिए उप महानिरीक्षक कार्यालय अल्मोड़ा के लिए रवाना हुआ था। लेकिन मंगलवार को अल्मोड़ा से सूचना मिली कि जवान यहां नहीं पहुंचा है। जिसके बाद से एसएसबी ने जवान से संपर्क करने का काफी प्रयास किया जो विफल रहा। जिसके बाद एसएसबी के सहायक सेनानायक ने तामली थाने में तहरीर देकर जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जवान की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

