डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को पंगूट में होटल व्यवसायियों, ग्राम सभा के प्रतिनिधियों के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में बैठक की। उन्होंने सभी होटल, रिजॉर्ट एव कैंपों का शीध्र रजिस्ट्रेशन चेक कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम राहुल शाह को दिए। इसके अलावा डीएम ने सभी होटल व्यवसायियों से भी अपने पंजीकरण जल्द से जल्द करवाने को कहा। एक माह के भीतर अपने होटलों में कंपोस्ट यूनिट बनाने के निर्देश दिए। व्यवस्था न होने पर कार्रवाई के लिए चेताया।
वहीं बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में मूलभूत संसधानों पानी, विद्युत, शौचालय पार्किंग, कूड़ा डंपिंग स्थान की बात रखी गई। डीएम ने इस मामले में वन विभाग, जिला पंचायत, पर्यटन विभाग को टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि समूहों के जरिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जाए। जिससे रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास पर्यटन अधिकारी बिजेन्द्र पांडे, होटल एसोसिएशन के त्रिभुवन फर्तियाल, सगुन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट, आशोक तिवारी, बीडीओ केएन शर्मा रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

