निर्दलीय रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, 12 सौ से अधिक वोटों से विजय

ख़बर शेयर करें

कुमा़ऊं के सबसे बड़े काॅलेज एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव में आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने बाजी मार ली। उन्होंने एबीवीपी के कौशल बिरखानी को हरा दिया। वही एनएसयूआई इस मुकाबले में कही से कही तक टक्कर लेते नहीं दिखी। एबीवीपी की बागी रही रश्मि लमगड़िया ने दिखा दिया कि उनका टिकट काटकर एबीवीपी ने कितना बड़ा नुकसान किया। वैसे भी शुरू से ही टिकट कटने के बाद लग रहा था कि रश्मि यह मुकाबला जीत जायेगी। उन्हें मिले छात्रों के वोटों से साफ हो गया कि उनकी उपाध्यक्ष रश्मि लमगड़िया पहली पसंद है। 1200 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।जिसके बाद एमबीपीजी के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। बता दे कि आज मतदान के समय भी एबीवीपी और रश्मि के समर्थकों में हाथापाई होने की खबरें थी। जिसके बाद शाम को रिजल्ट जारी होते ही रश्मि के समर्थक झूम उठे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page