रातोरात चला::भाजपा नेत के बेटे के रिसार्ट पर चला बुलडोजर,

ख़बर शेयर करें

अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए देर रात कार्रवाई शुरू कर दी गई। उच्च स्तर से आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने बालम सिंह मेहरा

शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंची जेसीबी ने पहले रिजार्ट के गेट को तोड़ा। उसके बाद रिजार्ट के फंट में लगे शीशे और दीवार तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। प्रशासन ने इससे पहले कर्मचारियों को हिरासत में लेकर रिजार्ट को सील कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही::विकेंड पर ही कलमठ ठीक करने की याद आई साहब

बताया जा रहा है कि, सरकार और पार्टी के स्तर पर इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए रातोंरात रिजार्ट को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने बालम सिंह मेहरा

शुक्रवर को घटना के खुलासे के बाद भी मौके पर जमा भीड़ ने न केवल रिजार्ट में तोड़फोड़ कर दी थी, बल्कि रिजार्ट पर बुलडोजर चलाने की मांग के नारे भी लगाए थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page