सलड़ी में नए प्रतीक्षा रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

भीमताल। सलड़ी में नए प्रतीक्षा रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। रेस्टोरेंट के उमेश फुलारा ने बताया कि पुराने रेस्टोरेंट से 200 मीटर ऊपर सलड़ी में रेस्टोरेंट खोल दिया गया है। अब लोगो को चाय पकौड़ों के साथ खाने की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सलड़ी हमेशा से चाय पकौड़ों के लिए जाना जाता है। उसे और बेहतर खास बनाने का हमारा प्रयास रहता है। जिससे कि कोई भी रेस्टोरेंट में आकर दोबारा फिर आये।+91 94115 87011

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page