भवाली। नगर के नए कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि नगर के सभी लोगों को साथ लेकर अपराध नियंत्रण का काम किया जाएगा। कहा कि यातायात व्यवस्था और नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नशेड़ियों के अड्डों को चिह्नित कर गश्त बढ़ाई जाएगी। नशा बेचने वालों को पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया और तेज की जाएगी। उन्होंने जनता से पुलिस की अपराध को रोकने में मदद करने की अपील की। कहा कि अपराध होने की सूचना समय रहते मिल जाये तो अपराध होने से रोका जा सकता है।साइबर अपराध के प्रति लोगो से जागरूक रहकर समय रहते पुलिस को सूचना देने को कहा गया। वही उन्होंने पुलिस से नंदा देवी मेला शांति पूर्ण तरह से कराने के लिए ब्रीफिंग की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें