भवाली में पंजाब नेशनल बैंक के नए भवन का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के नैनीताल रोड़ में पंजाब नेशनल बैंक के नए भवन का उद्घाटन बैंक के अंचल प्रमुख संजय कांडपाल ने रिब्बन काटकर किया। लाला लाजपत राय की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर फूल चढ़ाकर विधि विधान से उद्घाटन किया गया। अंचल प्रमुख संजय कांडपाल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक पूरी तरह स्वदेशी बैंक है। आज बैंक की 10 हजार से अधिक शाखा है, जिसमें 1 लाख से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। बैंक समाज के हर वर्ग को बैंक की सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। कुटीर उद्योग लघु उद्योग, आधुनिक खेती के लिए ऋण आसानी से दिया जाता है। बैंक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी हर वर्ग तक पहुँचा रहा है। इस दौरान शाखा प्रमुख सीखा कन्नौजिया, मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, पंकज निगलटिया, कंचन बेलवाल, संदीप बोहरा, राहुल सती, जी डी कांडपाल, बालम मेहरा, निक्की, जसपाल राणा, प्रकाश जोशी, गोविंद जोशी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page