ग्राफिक एरा, भीमताल में शैक्षणिक सत्र -2022 के लिए ‘बीएससी कृषि के नये बैच का शुभारम्भ
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में दिनांक 9 सितम्बर- 2022 से
•बी०एस०सी० कृषि के नये शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए नया बैच प्रारम्भ हो गया है।
तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर के निदेशक प्रो० (डॉ०) मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, तथा नवआगन्तुक छात्रों को शुभकामनाए देते हुये उन्होंने विद्यार्थियों को उन्हें उनके सर्वोत्तम करियर विकल्प के लिए विश्वविद्यालय के विजन और मिशन से परिचित कराया।
इस अवसर पर परिसर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० आर०एस० रावत द्वारा भी नये विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ कृषि शिक्षा के बारे में भी प्रकाश डाला उन्होंने ग्राफिक एरा भीमताल परिसर को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनने के संबंध में भी अपने विचार साझा किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में ग्राफिक एरा के स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर चर्चा की और इस बात पर ध्यान केन्द्रित किया कि कैसे ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय न केवल उत्तराखण्ड क्षेत्र बल्कि पूरे भारत वर्ष में सर्वोत्तम रोजगार के अवसरों के मामले में प्रति वर्ष हजारों छात्रों के करियर को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कई क्षेत्रों में कृषि के दायरे और महत्व पर भी प्रकाश डाला।
दोपहर के भोजन के उपरान्त नवआगन्तुक छात्रों ने टीम बनाकर अलग-अलग गतिविधियों में उनकी रूचि के अनुसार प्रतिभाग किया इससे छात्रों ने सीखा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम में कैसे काम करना है।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बी०एस०सी० कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र सिंह भण्डारी, डॉ० आर०एस० रावत डॉ० दीपा नैनवाल डॉ० सौरभ गंगोला, डॉ० समीक्षा जोशी, डॉ0 हर्षिता नेगी, डॉ० पुष्पा नेगी सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिवस तिवारी द्वारा किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें