दिल्ली में फ्लैट और बेटे को जाने माने कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर सगे भतीजे ने अपनी चाची से 40 लाख की धोखाधड़ी कर ली। चाची ने भतीजे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टनकपुर के वार्ड-8 निवासी चम्पा तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले वह बेटे को बी-फार्मा कराने और दिल्ली में फ्लैट लेने की सोच रही थी। इसी बीच उसका भतीजा तुषार लोहनी निवासी दिल्ली उनके घर आया। पीड़िता ने कहा कि भतीजे ने उसके बेटे को दिल्ली के जाने माने कॉलेज में एडमिशन और रिहायशी सोसायटी में फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया। आरोप लगाया कि भतीजे ने फ्लैट की कीमत 40 लाख बताई। साथ ही 20 हजार बेटे के एडमिशन में खर्च की बात कही। भतीजे की बातों में आकर पीड़िता ने मार्च 2020 से जुलाई 2022 तक छह किश्तों में कुल 40 लाख उसके खाते में डाल दिए। बाद में लगातार संपर्क करने के बावजूद भतीजा उसे गुमराह करता रहा। ठगी का एहसास होने जब भतीजे से पैसे वापसी की मांग की तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

