नेहरू युवा केंद्र द्वारा मिनी स्टेडियम बेतालघाट में किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बेतालघाट में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 130 से अधित युवाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बेतालघाट चापड़ पूजा बुधोडी, जिला मंत्री युवा मोर्चा तारा सिंह भंडारी, स्पोर्ट्स टीचर विवेक कुमार, आईटीआई में कार्यरत नवीन भंडारी, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित पंत, छात्रसंघ सचिव संदीप सिंह भंडारी, उप सचिव हर्षित रावत उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में सचिन बोहरा ने प्रथम स्थान व दूसरे स्थान पर राहुल बोहरा ने बाजी मारी। इसी के साथ फुटबॉल में बेतालघाट की टीम में बाजी मारी और कबड्डी में FC star ने बाजी मारी।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो टीशर्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

एनवाईवी बबीता बोहरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने और उन्हें खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में सचिन नेगी, रवि कुमार, अमन, भास्कर भंडारी, अंजली, बब्बी, पिंकी रावत आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page