लापरवाही:: मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज में मौत के बाद लापरवाही का आरोप, इंजेक्शन लगाने से मौत

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर स्थित द मेडिसिटी अस्पताल में युवा व्यापारी की इलाज के दौरान मौत के बाद जमकर हंगामा और बवाल हुआ। व्यापारी के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाये है। व्यापारी को इंजेक्शन और दवाई देने के बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई, जबकि उनका रक्तचाप सामान्य था । आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने तीमरदारों के साथ अभ्रदता भी की । दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई । इस मामले में मृतक व्यापारी के भाई की ओर से पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक और अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है । हंगामे की सूचना पर सीओ , कोतवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स अस्पताल में पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया । पुलिस ने शव का पंचानाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सीओ ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । पैनल की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र लखपतराय निवासी वार्ड नंबर छह गदरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके भाई सुरेश कुमार भुसरी के सीने में गुरुवार सुबह दर्द उठा । इस पर वह सुबह करीब आठ से सवा आठ के बीच सुरेश को लेकर द मेडिसिटी अस्पताल किच्छा रोड रुद्रपुर उपचार के लिए लाए । यहां डॉ ने सुरेश का चेकअप करने के बाद उनके हृदयाघात की शिकायत बताई । जब उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि इस अस्पताल में हृदयाघात का इलाज होता है तो डॉ . ने मेडिकल अस्पताल के प्रबंधक से बात की । आरोप है कि डॉ प्रंबंधक के कहने पर डॉ और कर्मचारी ने उनके मना करने के बाद भी उनके और उनके साथ आए लोगों की इच्छा के विपरीत उनके भाई सुरेश को इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगते ही उनके भाई सुरेश भुसरी की मौत हो गई। वहीं भाई की मौत पर जब उन्होंने डॉ और कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश जताया तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि चुपचाप शव ले जाओ नहीं तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा । वहीं मौके पर भीड़ जमा होते देख डॉ समेत अन्य कर्मचारी मौके से भाग गए। पुलिस जांच में जुटी

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page