भवाली में प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं नीरज

ख़बर शेयर करें

-5 सालों से निःशुल्क कोचिंग देकर बच्चों का सवांरा भविष्य

भवाली। आज के दौर में जहां पब्लिक स्कूलों में बच्चों की फीस निरंतर बढ़ रही है, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर महंगी फीस ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भवाली के कोचिंग संचालक नीरज नेगी निर्धन व जरूरतमंद छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करा रहे हैं।
जिससे बच्चों को उनके सपनों में पंख लगने की उम्मीद जगी है।
नीरज नेगी वर्ष 2018 से नैनीताल रोड़ में सम्रद्धि क्लासेज कोचिंग सेंटर चलाते हैं, और खुद भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर के संचालन में उन्होंने अनुभव किया कि कई प्रतिभावान बच्चे महंगी फीस के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने उनके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की। उनके सेंटर में हर बैच में 20 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण लेने लगे है। पिछले वर्षो में कोरोना महामारी से नीरज की निःशुल्क शिक्षा नीति और अधिक निखर कर आई। जब बच्चों को पता लगा कि नीरज प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। फेसबुक के माध्यम से देहरादून, उत्तरकाशी, चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल व बागेश्वर जिले के 50 से अधिक बच्चों ने उनसे संपर्क किया। कई युवा कोचिंग लेकर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नीरज की इस सोच की क्षेत्र में लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page