विद्यालय के बच्चों को बांटी आवश्यक सामाग्री

ख़बर शेयर करें

भीमताल। समाजसेवी हेमंत गौनिया, वंश गौनिया ने नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के आठ विद्यालयों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झड़गांव तल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झडगांव मल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईजर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वैरला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सनवाल तोक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरायल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झड़गांव के 321 बच्चों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिस्किट, फ्रूटी, चॉकलेट, केक, चिप्स निशुल्क दान किए गए सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या श्रीमती मीना बेलवाल मुमताज खान सीमा मैडम ममता कठायत पंकज दर्मवाल ललित शर्मा महेश कांडपाल हीरा बल्लभ जी द्वारा समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया समाजसेवी लोग समय-समय पर नैनीताल जिले की दूरस्थ विद्यालयों के गरीब बच्चों को दान करते रहते हैं आप भी जुड़कर इन गरीब बच्चों की मदद कर सकते हैं 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page