गरमपानी- कैची हली मोटर मार्ग में पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें बिना अनुमित के ही दिन दहाड़े बड़ी बड़ी जे सी बी मशीनों के द्वारा खदान का कार्य किया जा रहा है वही मशीनों के चलाए जाने से पहाड़ियों को भारी खतरा बना हुआ है। पहले भी इन पहाड़ियों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन बावजूद इसके बड़ी बड़ी मशीनों के द्वारा अवैध रूप से पहाड़ियों का सीना चीरा जा रहा है जिसमें पहाड़ियों को अवैध रूप से खोदकर गड्ढे करके लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है , वही पहाड़ी से निकले मलबे को सड़क पर ही रखा जा रहा है जिससे इसमें चलने वाले वाहनो को खतरा बना हुआ है, वही मलवे की वजह से वहान के चलने के लिए रास्ता तक नही बच पा रहा है, वही आए दिन बाइक में आने जाने वाले सवार लोगों को चोट लगने की संभावना बनी हुई है। हालांकि इस मामले में कई बार क्षेत्रीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों को बताया गया है लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है जिससे एक बड़े खतरे को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है ,

वही इस दौरान विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को लेकर कार्यवाही की बात की गई है लेकिन विगत 1 सप्ताह से चल रहे कार्य को लेकर अभी तक विभाग से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा सकी है।

वही ग्राम सभाओं के लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस मामले में को लेकर अवगत करा दिया गया है लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्रीय के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

