भवाली। नगर में 15वीं वाहिनी कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के ने निर्देशन में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर चंद्रशेखर रवानी ने टीम के साथ स्वच्छ भारत अभियान संकल्प रैली निकाली।राष्ट्रीव्यापी श्रमदान, एक दिन, एक घंटा, एक साथ, का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छतानक प्रति जागरूक किया गया।नगरपालिका मैदान से रामगढ़ रोड, घोराखाल रोड से भवाली बाजार तक रैली निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया कि
बाजार क्षेत्रों पार्कों, परिवहन केंद्रों इत्यादि स्थलों में सफाई अभियान अयोजन किया जाएगा। एनडीआरएफ टीम द्वारा राष्ट्रीव्यापी श्रमदान, एक दिन, एक घंटा, एक साथ, आओ मिलकर स्वच्छ भारत बनाने को पोस्टर स्थानीय लोगों को वितरण किये गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें