भौर्य बैंड में भारी मलवा आने से मार्ग रहा बन्द
पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाल बाल बचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल
पहली तेज बारिश में खुली आपदा की पोल
गरमपानी- देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के भौर्य बैंड पर अचानक भारी मलवे के साथ बड़े बड़े बोल्डर गिर गए जिसके चलते राजमार्ग पूरी तरह बन्द हो गया, जिसमे मार्ग के दोनों तरफ 4 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया, जिसमे लगभग 400 से अधिक वाहन जाम में फसे रहे। हालांकि मलवा आने से मार्ग में चल रहे वाहन बाल बाल बच गए।
वही मलवा आने के बाद कई यात्री पैदल ही मलवे के ऊपर से हो कर जाने लगे हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना नही हुवी।
वही मलवा आने के बाद इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में दी गयी, जिसके बाद खैरना पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुँच गया। लेकिन एन एच विभाग की लापरवाही के चलते मलवे को हटाने के लिए 3 घण्टो बाद जे सी बी मौके पर पहुँची, जिसके बाद मलवे को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान हज़ारों यात्री भारी बारिश में जाम में फसे रहे। जिसके साढ़े तीन घण्टो बाद मार्ग को केवल सिंगल लाइन के लिए खोला जा सका जिसके बाद पुलिस द्वारा एक एक करके वाहनो को छोड़ कर जाम को खुलवाया जा सका।
वही भौर्य बैंड पर मलवा आने से नैनीताल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल जागेश्वर से आते समय 2 घण्टो तक मार्ग में फसे रहे, वही अचानक पहाड़ी से मलवा आने से जिला अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, खैरना पुलिस के सिपाई, तथा प्रशासन की टीम बाल बाल बची, जिसमे पहाड़ी से पत्थर आने के चलते सभी लोगो द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद थोड़ी देर मार्ग को ख़ोलने का कार्य रोक दिया गया,
पहली तेज बारिश में खुली आपदा की पोल
मानसून की पहली तेज बारिश में ही आपदा की व्यवस्थाओ की पोल खुल गयी, जिसमे एन एच द्वारा आपदा के समय राजमार्ग खोलने को तैनात की गई जे सी बी 3 घण्टो तक मौके पर नही पहुँच पाई। जिसमे यात्रियों द्वारा लागतार आपदा कंट्रोल रूम में कॉल करते रहे लेकिन 3 घण्टो बाद मलवा हटाने को जे सी बी मशीन पहुँच पाई।
पहाड़ी की नीचे खड़े रहे वाहन, हो सकता था कोई भी बड़ा हादसा
मलवा आने के चलते मार्ग में लम्बा जाम लग गया जिसके चलते वहान अतिसंवेदनशील पहाड़ियों के निचे खड़े रहे जिससे पहाड़ी से छोटे छोटे पत्थर मार्ग में गिरते रहे, हालांकि कोई बड़ा पत्थर मार्ग में नही गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया, वही पहाड़ियों के नीचे खड़े वाहन में बैठे यात्रीयो के बीच डर का माहौल बना रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें