भवाली समेत नगर के आस पास इलाकों में नशे का कारोबार
लगातार बढ़ते जा रहा है। इस कारण कई युवा नशे की लत से अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करते जा रहे हैं। साथ ही नशा करने के लिए पैसे नहीं होने पर ये युवा चोरी के साथ लूटपाट आदि जैसे अपराधों में शामिल होते जा रहे हैं। इनमें अधिकांश युवा 16 से 25 साल के हैं।
स्थिति यह है कि कई युवा स्मेक, चरस के नशे में बाजारों में आने जाने वाले लोगों से गाली गलौच और मारपीट तक करने को उतारू हो जा रहे हैं। वहीं भवाली के कुछ इलाकों चरस और अन्य नशीले पदार्थ आसानी से मिल रहे हैं।
पर्वतीय इलाकों से आसानी से मिल रही है चरस। जिले के दुत्कानेधार, मुक्तेश्वर, रामगढ़ आदि इलाकों में चरस आसानी से उपलब्ध हो जा रही है। इस कारण पहाड़ी युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। वहीं भवाली में ऩशेड़ियों नशा करने के लिए अड्डे बनाए है। जिसमें खासकर रामगढ़ रोड, पंत स्टेट, नगर के आस पास वाले खेल के मैदान, मल्ली बाजार आदि इलाकों में शाम के वक्त नशेड़ियों का गुट देखने को मिल रहा है।
पिछले दस माह के भीतर नशेड़ियों द्वारा की गयी घटना
करीब सात माह पूर्व चार युवकों ने नशे की हालत में युवक की निर्मम हत्या की थी।
नैनीताल में भवाली के स्कूटी सवार दो युवकों ने नशे की हालत में महिला का पर्स छिना था।
नशे के लिए पैसा नहीं होने पर भवाली के तीन युवकों ने भोनियाधार में बंद घर में की थी चोरी।
करीब एक सप्ताग पूर्व दो युवकों ने नशे की हालत में नेपाली युवक से की मारपीट।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि नशे को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील इलाकों, पार्कों, खेल मैदानों में गस्त बढ़ाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

