नैनीताल के युवक को वाहन ने मारी टक्कर मौत

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित आम पड़ाव क्षेत्र नैनीताल के एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहगीरों और क्षेत्रीय दुकानदारों ने युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने से पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक नैनीताल के होटल कारोबारी एवं अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर मो. फारुख का बेटा था।

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं होटल व्यवसाई प्रदीप साह का हृदय घात से निधन

मल्लीताल निवासी शाहरुख सिद्दीकी (27) शुक्रवार को बाइक सर्विस कराने हल्द्वानी गया था। देर रात्रि आम पड़ाव क्षेत्र में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शाहरुख छिटक कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। हादसे की जानकारी पर स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों ने उसे हल्द्वानी अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शाहरुख की मौत हो चुकी थी। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि रात को सड़क हादसे की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हादसा करने वाले वाहन का पता नहीं चला। पुलिस चालक की खोजबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page