नैनीताल के लिए दिल दहला देने वाली खबर आई है। नैनीताल की 25 वर्षीय एक छात्रा गुरुवार को पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान एफटीआईआई स्थित छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी। मृतका कामाक्षी बोहरा 2019 बैच की परास्नातक छात्रा थी और उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी। दक्खन जिमखाना पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘वह अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई। उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, क्योंकि वह भीतर से बंद था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले संस्थान में पांच अगस्त को 32 वर्षीय एक अन्य छात्र अपने छात्रावास में लटका हुआ पाया गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें