नैनीताल। गणतंत्र दिवस पर चिड़ियाघर में दर्शकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि सभी सरकारी दफ्तरों को सजाया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह आठ बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट में पूर्वाह्न 11 बजे से पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा। छोटे बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल चिड़ियाघर में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण निकायों में 26 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें