स्कूलों में पुलिस की पाठशाला के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस ऐप, 112 तथा साइबर सुरक्षा के संबंध में युवाओं को जागरूक करती नैनीताल पुलिस

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- एस.एस.पी. नैनीताल के कुशल निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधों के खुलासा करने के साथ-साथ, युवाओं को क्राइम कॉम्बेटिंग ट्रिक्स तथा एप्लीकेशनों के प्रति भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त जन जागरूकता अभियान के तहत आज चौकी प्रभारी खैरना कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिस बल को लेकर खैरना गरमपानी क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जाकर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, डायल 112 , यातायात नियमों, भिक्षावृत्ति, नशे के दुष्प्रभाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर क्राइम के विभिन्न श्रेणियों तथा उससे जुड़े सभी तकनीकी मुद्दों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। सभी छात्राओं ने प्रश्नोत्तर सेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। नैनीताल पुलिस की इस मुहिम की विद्यालय प्रशासन द्वारा काफी प्रशंसा की गई। नैनीताल पुलिस लगातार युवाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। जिससे गलत रूप आर्थिक प्रलोभन देने वाले अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सकें।
इस दौरान पुलिस टीम में एस आई दिलीप कुमार, प्रयाग जोशी, भावना बिष्ट मौजूद रही।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page