नैनीताल विधायक ने की कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियों से साथ बैठक

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट – बेतालघाट अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची विधायक सरिता आर्या ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रही समस्याओं की जानकारी ली, वही कार्यकर्ताओं से समस्या को सुनकर अधिकाश समस्याओं को विधायक निधि से सही करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही वही क्षेत्र के विभिन्न सड़क व नहरों में हो रही समस्याओं को देखते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की वहा मौजूद पीएमजेसीवाई के अधिकारियों को सड़क की समस्या के जल्द से जल्द समाधान करवाने की बात कही गयी। इससे पहले विधायक सरिता आर्या ने रतौड़ा में चल रहा शहीद खेम चंद्र डोर्बी क्रिकेट प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया सफल आयोजन हेतु कमेटी का आभार व्यक्त किया जिसके बाद तिवाड़ी गांव में आपदा के समय से क्षतिग्रस्त नहर का विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, चम्पा जलाल, महामंत्री राजेंद्र जैडा, विजय आर्या, जिला मंत्री तारा भण्डारी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, ग्राम प्रधान रीता तिवाड़ी, नीमा खुल्बे, रोहित तिवाड़ी, किशन बुधोडी, पंकज जोशी, दिनेश चमकनी, संतोष पाण्डेय आदि अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page