नैनीताल जिला अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) व लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के तीन अस्पतालों को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) व लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसमें नैनीताल का बीडी पांडे जिला अस्पताल, चम्पावत का जिला अस्पताल व रुड़की उपजिला अस्पताल शामिल हैं।

अस्पतालों को यह पुरस्कार मिलने के बाद बुधवार को सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम के एमडी डॉ आर राजेश कुमार ने सचिवालय में एनएचएम की टीम व अस्पताल के अधिकारियों को सम्मानित किया। सचिव ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल के छह विभागों ब्लड बैंक, आईपीडी, लैब को एनक्यूएएस अवार्ड जबकि लेबर रुम एवं मेटरनेल ओटी को लक्ष्य पुरस्कार दिया गया है। चम्पावत जिला अस्पताल के छह विभाग जिसमें ओपीडी, ब्लड बैंक, मेटरनेटी वार्ड, फार्मेसी, एवं सामान्य प्रशासन को एनक्यूएएस व लेबर रूम को लक्ष्य पुरस्कार मिला है। उप जिला अस्पताल रुड़की के सात विभागों सामान्य प्रशासन, जनरल ओटी, ब्लड बैंक, मैटरनिटी वार्ड एवं प्रयोगशाला को एनक्यूएएस एवं लेबर रूम व मैटरनिटी ओटी को लक्ष्य पुरस्कार मिला है। इसके तहत बीडी पांडे अस्पताल को 8.4 लाख , जिला अस्पताल चम्पावत को 4.6 लाख व रुड़की अस्पताल को 8.8 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सचिव ने कहा कि राज्य में अस्पतालों को अपग्रेड करने के प्रयास किए जा रहे हैं। और दुरस्थ क्षेत्रों में भी व्यवस्थाओं को सुधारने का काम जारी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page