नैनीताल पुलिस से नही बच पाया लुटेरा, लिफ्ट लेने के बहाने लूट लिया था पर्स, ये था लुटेरा

ख़बर शेयर करें

सोमवार को कोतवाली में हरेंद्र यादव ने तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति रिहान द्वारा होंडा बाईपास पर मुझे लिफ्ट लेने के बहाने से मेरे पर्स लूट कर भाग गया है। मेरे पर्स में कुल में 4500 रुपए लगभग व आधार कार्ड* है तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी* में मु०अ०स०– 488/ 22 u/s- 394 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना के खुलासे के लिए श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा प्रभारी चौकी मंडी को घटना के खुलासा करने के निर्देश दिए गए जिस क्रम में प्रभारी चौकी मंडी द्वारा अपने चौकी के चीता कर्मचारियों के साथ आज दिनांक 13 सितंबर को मंडी क्षेत्र में तलाश माल मुलजीमान व सुराग रसी पता रसी हेतु मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताए अनुसार तीन पानी की तरफ गए तो तीन पानी से 100 मीटर पहले उक्त व्यक्ति को गोला बाईपास की तरफ पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेने पर व्यक्ति की पहनी जींस की दाहिनी जेब में रखा लूट का पर्स रंग ब्राउन काला बरामद हुआ। पर्स को खोलकर देखा तो 4500 के 09 नोट तथा वादी मुकदमा का आधार कार्ड भी बरामद किया गया। मौके पर पुलिस टीम प्रभारी द्वारा अपने मोबाइल नंबर से मुकदमा वादी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर बुलाया गया। वादी हरेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पकड़े गए व्यक्ति को देख कर कहा कि यही वह व्यक्ति रिहान है जिसने कल मेरा पर्स लूटा था। पर्स दिखाने पर वादी ने अपने पर्स की पहचान कर ली। पकड़े गए व्यक्ति की पेंट की बाई ओर में घुसा कुंडा नूमा सरिया था जो आगे से नुकीला और लंबाई लगभग 11 इंच थी। सरिया को रखने का कारण पूछा तो बताया कि साहब कल मैं बाइक सवार व्यक्ति के पीछे लगाकर पर्स लूटकर फरार हो गया तथा उसे मैंने धक्का देकर गिरा दिया था। पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
होंडा शोरूम के पीछे बायपास को जाने वाला रास्ता।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम– रिहान पिता मोहम्मद शादाब पता बड़ी मस्जिद के पीछे इंदिरा नगर उम्र 20 वर्ष

पुलिस टीम प्रभारी मंडी चौकी गुलाब सिंह कांबोज,
कांस्टेबल दीवान नाथ।
कांस्टेबल अरुण राठौर।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page