बेतालघाट बाजार के ऐतिहासिक दुर्गा पुरी धाम दुर्गा मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का हुवा श्रीगणेश

ख़बर शेयर करें

रामनवमी के दिन आरती, पूर्णाहुति व भंडारे के साथ कथा का होगा पारायण

बेतालघट- बेतालघाट बाजार में स्थित दुर्गा पुरी धाम दुर्गा मंदिर में महंत श्री रविशंकर गिरी की देखरेख श्रीमद् देवी भागवत महापुराण श्री गणेश किया गया, इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मुख्य बाजार क्षेत्र में महिलाओं द्वारा सुन्दर कलश यात्रा कोसी नदी तट से नकुवा बुबु तथा बेतालेश्वर महादेव मन्दिर मे जल चढ़ा कर दुर्गा पूरी मन्दिर तक पहुँची। जिसमे पूर्वाग पंचांग, गणपति पूजन, देवी देवताओं का पूजन, मूल पाठ दो से शाम पांच बजे तक कथा प्रवचन किया किये गए।


इस दौरान कथा व्यास आचार्य कृष्ण रावल रहे तथा दुर्गापुरी धाम के संत श्री रविशंकर महाराज, आचार्य प्रेम जोशी यजमान पान सिंह जलाल, चम्पा जलाल, कृपाल सिंह भंडारी, दलीप सिंह नेगी, बालम सिंह बोहरा, तारा सिंह भंडारी, हरीश पांडे, विनोद तिवारी, नवीन चमकनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page