एक ही परिवार के पाँच लोगो की हत्या

ख़बर शेयर करें

लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। तीन बच्चों और माता-पिता की लाश घर के अंदर पड़ी मिली। फिलहाल यह जानकारी नहीं लगी है कि कत्ल किसने किए और क्यों किए।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में नगर निकाय चुनाव को लेकर युवा एकता मंच ने कसी कमर, अब बदलेंगे समीकरण

सूचना पर एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त मोईन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बच्चों आठ वर्षीय अफ्शा, चार साल की अजीजा और एक साल की अदीबा के रूप में हुई है। हत्यारों ने घर के अंदर सभी का कत्ल करने के बाद बच्चों की लाशों को बोरे में बांधकर बेड में कपड़ों के बीच छिपा दिया था, जबकि पत्नी-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे। पुलिस के अनुसार मोईन के भाई सलीम के घर पहुंचने पर गुरुवार शाम को हत्याकांड का पता चला। सलीम घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। पड़ोसियों से बात करने पर कल से किसी के घर से बाहर नहीं दिखने की जानकारी पर उसने दरवाजा तोड़ा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page