भवाली। नगर के घोड़ाखाल तिराहे पर लोनिवि द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू हो गया है। कैंची धाम बाबा के दर्शनों के लिए हर दिन हजारो लोग पहुँच रहे है। लेकिन तिराहे में पिछले दो हफ़्तों से पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा नही किया जा सका है। उन्होंने विभाग से जल्द काम पूरा कर सड़क से मलवा किनारे करने को कहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें