-भू माफियाओं से भूमि छूटाकर गौशाला, रैन बसेरा सरकारी विभागों को देने की तैयारी
भवाली। नगर पालिका परिषद भवाली नगर में पालिका की सरकारी भूमि से भूमाफियाओं को हटाने की तैयारी कर रही है। उक्त भूमियो को भू माफियाओं से मुक्त कराकर रैन बसेरा, गौशाला, हुनर शाला, सरकारी विभागों को दी जाएगी।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय व प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश है कि सरकारी भूमियों में कब्जा मुक्त कराया जाए। जिसके पालन में पालिका परिषद नगर के विभिन्न इलाकों में सरकारी भूमियों को चिन्हित कर कब्जेदारों से छुटाने की तैयारी कर रही है। जिसके क्रम में न्यायालय में चल रहे वादों की पालिका गम्भीरता से पैरवी करेगी। और न्यायालय से भूमि सम्बन्धी वाद जीत चुके मामले को छुटाने के प्रयास जारी है। वही माधवी देवी द्वारा पालिका को दान की गई 265 नाली में से बची भूमि की पैरवी के लिए कुमाऊँ कमिश्नर से वार्ता की जाएगी। इसके अलावा सरकारी भूमि में किसी की भी दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि इन भूमियों को माफियाओं से मुक्त कराकर यहाँ रैन बसेरा, इमर्जिंग पार्क, हुनर शाला, आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाया जाएगा। वही यह भूमि किराए में चल रहे सरकारी विभागों को दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पालिका फड़ व्यवसाइयों को बसाने की तैयारी कर रही है। पालिका के अंतर्गत 49 फड़ व्यवसाइयों में से 30 फड़ व्यवसाइयों को रोडवेज में जल्द दुकाने भी आवंटित की जाएगी। वही ईओ संजय कुमार ने बताया कि वह लगातार नगर में पालिका की जमीन से अवैध कब्जेदारों को हटाने की कवायद कर रहे है। जिसमे उन्हें काफी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें