भीमताल के अमिया में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण डायरिया, बुखार व उल्टी दस्त की चपेट में आ चुके हैं। जिन्हें हल्द्वानी बेस व एसटीएच में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजकर जांच करने व दवा बंटवाने की मांग की है। साथ ही पानी का सैंपल लेने की मांग की है।
अमिया क्षेत्र में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। आधा दर्जन ग्रामीण हल्द्वानी बेस व एसटीएच में भर्ती हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से गांव में टीम भेजकर जांच करने व पानी का सैंपल लेने की मांग की है। गांव की सरपंच लीला मेहरा ने बताया कि गांव में डायरिया, बुखार व उल्टी दस्त का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बताया वह खुद भी इसकी चपेट में आने से हल्द्वानी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गांव के हीरा सिंह मेहरा, रीता, बसंती, नारायण सिंह, हरीश, इंदिरा, बबीता, इंदर व प्रेमा पीड़ित हैं। बताया गांव में डायरिया की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें