गरमपानी- जहाँ एक तरफ मानसून की शुरुवात होने को है वही दूसरी तरफ अभी तक बारगल पट्टी के शिप्रा में रिवर ड्रेनिंग का कार्य शुरू तक नही किया जा सका है, जिससे खदान ना होने से पूरे गरमपानी बाजार में मानसून को देखते हुवे भारी खतरा बना हुवा है,
वही पिछले 8 महीने पहले आयी भारी आपदा से बाजार के लोगो को भारी नुकसान झेलना पड़ा था जिसमे बाजार के लोगो ने अपने घर तथा उपजाऊ भूमि को नदी के तेज बहाव के साथ बहते हुवे देखा था जिसके बाद नदी में भारी मलवा एकत्रित हो गया था, जो अब लोगो के लिए और अधिक खतरा बना हुआ है, वही प्रसासन द्वारा बारिश में बाढ़ आने से पहले ही खतरे को कम करने के लिए रिवर ड्रेनिंग का टेंडर किया गया था जिसमे अब कार्य समाप्त होने में केवल 4 दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार का खदान का कार्य नही किया जा सका है, हालांकि इस कार्य को करने के लिए मशीनों को नदी में उतारा जा चुका था लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई भी खदान का कार्य नही किया जा सका है वही ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन के लोगो द्वारा कार्य ना होने पर रॉयल्टीयो के गोलमोल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, उनके अनुसार की बाजार के पीछे शिप्रा नदी में मशीनों को खड़ा करना लेकिन बाबजूद इसके अभी तक खदान का कोई भी कार्य ना करना एक बड़े पैमाने पर रॉयल्टीयो के साथ हेराफेरी का अंदेशा है , जिसमे पैसा कमाने के नाम पर गरमपानी खैरना के लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, वही बाजार के लोगो ने कहा है कि अगर जल्द ही कार्य नही किया गया तो बाजार के लोगो को बरसात के समय भारी परेसानी का सामना पड़ सकता है, जिसमे ग्राम प्रधान संगठन ने कहा है कि रॉयल्टीयो में हेर फेर हुवी तो न्यायालय मि शरण मे जाना पड़ेगा।
वही ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक का कहना है कि एक तो विभाग द्वारा रिवर ड्रेनिंग की स्वकृति अंतिम 20 दिनों में की गई जिसके बाद अब तक बारगल पट्टी के गरमपानी बाजार के पीछे मशीनें तो डाल दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्य नही हो पाया है जिसमें कही ना कही रॉयल्टीयो के साथ हेरा फेरी का अंदेशा होने की संभावना बनी हुवी है ।
वही ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान छड़ा खैरना कन्नू गोस्वामी ने बताया कि छड़ा खैरना में रिवर ड्रेनिंग का कार्य तो शुरू हो चुका है लेकिन उसके सीधे ऊपर गरमपानी बाजार के पीछे शिप्रा नदी में 3 दिन बचे होने के बाबजूद अभी तक रिवर ड्रेनिंग का कार्य ही नही हो पाया है, जिससे साफ तौर पर रॉयल्टीयो के साथ कोई ना कोई गोलमाल होने लग रहा है, जिसमे मन माने ठग से लोगो की जिन्दगियों से खेला जा रहा है,
वही खनन उप निर्देशक राज पाल लेघा द्वारा कहा गया कि खनन ना होने की अभी कोई जानकारी नही है, खनन ना होने की बात जानकारी में आते ही बताया जाएगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें